उज्जैन में बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में एक युवक की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। ब्राह्मण गली में रहने वाले युवक की ब्लैक कलर की पल्सर 150सीसी बाइक चोरी हो गई। युवक ने बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया और कार्रवाई की मांग की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एटलस चौराहे की ओर से एक युवक आता है और बाइक चोरी कर ले जाता है। गाड़ी सेंसर वाली होने की वजह से आरोपी उसे चालू नहीं कर पाया, इसलिए उसे धक्का देकर ले गया। युवक ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकडक़र बाइक बरामद करने की उम्मीद है।
एक्टिवा चोरी
उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के गरोठ पुलिया के नीचे कानीपुरा रोड से २५ जून को फरियादी सतीश पिता नरेंद्र जाटव निवासी गिरिराज रतन कॉलोनी की एक्टिवा क्रमांक एमपी १३ ईवी ५७६६ को अज्ञात चोर चुरा ले गया। फरियादी ने काफी तलाश की लेकिन एक्टिवा का कोई पता नहीं चला। इसके बाद फरियादी ने चिमनगंज मंडी थाने पहुंचकर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई।