फ्रीगंज ओवरब्रिज पर रांग नहीं अब राइट साइड चलना होगा, स्प्रिंग पोस्ट व फ्लैप डेलीनेटर लगाए

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। फ्रीगंज ओवरब्रिज पर रांग साइड से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस बुधवार को सडक़ पर उतरी। डीएसपी विक्रम सिंह कनपुरिया और दिलीप सिंह परिहार के नेतृत्व में ब्रिज पर स्प्रिंग पोस्ट और फ्लैप डेलीनेटर लगाए गए जिससे अब वाहन चालकों को रांग नहीं राइट साइड चलना होगा ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, चामुंडा माता मंदिर से फ्रीगंज की ओर आने वाले वाहन चालक शार्टकट के चक्कर में रांग साइड से वाहन लेकर टॉवर की ओर निकले जाते थे जिसके चलते कई बार दुर्घटनाएं होती थीं। इस लापरवाही से ना केवल वाहन चालकों की जान को खतरा था बल्कि राहगीरों की भी सुरक्षा खतरे में पड़ रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने कई बार चालानी कार्रवाई की, बावजूद इसके यह सिलसिला बदस्तूर जारी था। इससे निपटने के लिए बुधवार को फ्रीगंज ओवरब्रिज स्प्रिंग पोस्ट एवं फ्लैप डेलीनेटर लगाए गए हैं जिससे रांग साइड से आने वाले वाहनों और उससे होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
शहरवासियों से पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें। किसी भी स्थिति में रांग साइड वाहन चलाने से बचें और जागरूक व जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। आपकी सतर्कता ही आपके और दूसरों के जीवन की सुरक्षित कर सकती है।