ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA डोभाल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमलों को ना सिर्फ नाकाम किया बल्कि महज तीन दिनों में पाक सैन्य अड्डों को तबाह करके घुटनों पर ला दिया। भारत-पाक टेंशन के बीच और बाद में कई तरह अफवाहें भी फैली।

इन अफवाहों को फैलाने में पाक समर्थित और भारत विरोधी मीडिया हाउस थी। अब ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने फर्जी खबर फैलाने के लिए विदेशी पत्रकारों को लताड़ भी लगाई।

 “स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी”

IIT मद्रास के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए NSA अझित डोभाल ने कहा, “हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। सिंदूर का ज़िक्र यहाँ किया गया था। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी। हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फ़ैसला किया, ये सीमावर्ती इलाक़ों में नहीं थे। हमसे कोई भी चूका नहीं। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा। यह उस बिंदु तक सटीक था जहाँ हमें पता था कि कौन कहाँ है। पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए जिसमें भारत की तरफ़ से हुआ कोई नुकसान दिखाई दे। उन्होंने कुछ लिखा, न्यूयॉर्क टाइम्स, लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाई अड्डे दिखाई दे रहे थे।”

विदेशी पत्रकारों को लताड़ा

उन्होंने कहा, “विदेशी प्रेस ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा किया और ऐसा किया। आप मुझे एक भी फोटो, एक भी छवि बताइए, जिसमें किसी भी भारतीय (संरचना) को कोई नुकसान दिखाया गया हो, यहां तक ​​कि एक कांच का शीशा भी तोड़ा गया हो। उन्होंने ये बातें लिखीं और चीजें सामने रखीं। छवियों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 हवाई अड्डे दिखाए गए, चाहे वह सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला में हो। मैं आपको केवल वही बता रहा हूं जो विदेशी मीडिया ने छवियों के आधार पर पेश किया। हम ऐसा करने में सक्षम हैं (पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने में)।”

Related Articles

close