Ladli Behna Yojana:सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 26वीं किस्त की राशि जारी की

उज्जैन जिले के ग्राम पंचायत नलवा से 12 जुलाई, शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शनिवार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव नलवा ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां से 26वीं किस्त के रूप में राज्य की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में कुल 1543 करोड़ 16 लाख रुपए ट्रांसफर किए। योजना के तहत इस 1250 रुपए की किस्त जारी की गई हैं।इस बार 250 रुपए रक्षाबंधन के भी दिए गए हैं। महिलाओं को कुल 1500 रुपए भेजे गए हैं।

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त उनके खातों अंतरित की गई। 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण की गई।

दिवाली बाद बहनों को 1250 की जगह हर माह मिलेंगे 1500

दिवाली के बाद भाई दूज से योजना की राशि में 250 रु का इजाफा किया जाएगा और हर माह 1250 की जगह 1500 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में भेजी जाएगी।

दीपावली के बाद हम प्रदेश की सभी लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए महीना देंगे। अभी वर्तमान में योजना के तहत 1250 रूपये प्रति माह की राशि लाड़ली बहनों को दी जा रही है।योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राशि बढ़ाकर तीन हजार रूपये प्रति माह तक की जायेगी।

Related Articles

close