बाबा महाकाल कल प्रजा का हाल जानने निकलेंगे शहर में

जिला और पुलिस प्रशासन ने की है तैयारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नगर निगम के कर्मचारियों ने भी दिया है सहयोग

सवारी मार्गों की गलियों से बाइक नहीं निकलेगी

अब जिम्मेदारी लोगों की है व्यवस्था में सहयोग दें

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अंवतिका के राजाधिराज बाबा महाकाल कल नगर भ्रमण कर प्रजा का हाल जानेंगे। प्रजा उनके दर्शन के लिए लालायित है। प्रजा ने भी उनके स्वागत के लिए तैयारी की है। प्रशासन ने भी इस बार खास इंतजाम किए हैं। कोई चूक न हो, भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सवारी सुगमता से निकले और गंतव्य तक बिना किसी अव्यस्था झेले मंदिर पहुंच जाए यही प्रशासन की मंशा है। पिछली बार हुई धक्का-मुक्की, भगदड़ और अव्यवस्थाओं के मद्देनजर इस बार प्रशासनिक अधिकारियों ने सवारी मार्गों का कई बार दौरा किया है। प्रशासन ने व्यवस्था बना दी है अब पूरी जिम्मेदारी सवारी में शामिल होने वाले उन भक्तों की है जो बाबा की एक झलक देखना चाहते हैं। आस्था और विश्वास लेकर सवारी में शामिल होंगे।

बाबा इस बार चांदी की नई पालकी में बैठेंगे। प्रारंभिक मार्ग बना दिया गया है। यहां कोई दिक्कत नहीं आएगी। महाकाल मार्ग पूरा तैयार है। यहां के दुकानदारों से कहा गया कि वे अपना सामान हटा लें। यहां बैरिकेड्स रख दिए गए हैं। आज रात सडक़ के दोनों ओर जमाए जाएंगे। महाकाल चौक पर अतिक्रमण हटा दिया गया है। यहां पुलिस तैनात रहेगी। एक भी वाहन यहां नजर नहीं आएगा। यहां से लेकर गुदरी बाजार तक का इलाका साफ करवा दिया है। यदि किसी ने अतिक्रमण किया तो खैर नहीं..यह साफ समझा दिया गया है।

बक्शीबाजार से कहार वाड़ी तक

यह रहवासी इलाका है। यहां के निवासियों से कहा गया कि सवारी निकलने के समय लोग अपने वाहन कहीं और रख लें। साइड में गलियों के रास्ते खुले हुए हैं। बाइक वाले नहीं मानते हैं वे यहीं से घुसते हैं। इसलिए यहां पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। गली संकरी होने की वजह से यहां पुलिस कर्मचारियों की संख्या ज्यादा रहेगी

हरसिद्धि की पाल से लेकर राम घाट तक

हरसिद्धि की पाल से लेकर राम घाट तक किया गया अतिक्रमण हटा दिया गया है। नगर निगम के कर्मचारियों ने यह इलाका साफ कर दिया है। पाल पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। यहां लोग बैठ कर बाबा के दर्शन कर सकते हैं। अलबत्ता रामानुज कोट के सामने की गंदगी साफ नहीं की गई है। यहां टूटे बैरिकेड्स पड़े हैं।

कमरी मार्ग से गोपाल मंदिर
भीड़ का सर्वाधिक दबाव वाला क्षेत्र यही रहता है। इसलिए प्रशासन ने यहां व्यापारियों से कहा है कि दुकान का सामान बाहर न निकालें। सहयोग दें, अतिक्रमण न करंे। बैरिकेड्स मंगवाए गए हैं। जिला प्रशासन के चार अधिकारी यहां तैनात रहेंगे। इसके अलावा १०० से ज्यादा पुलिसकर्मियों को इसी इलाके में तैनात किया जाएगा। सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इन्हीं से निगरानी की जाएगी।

पटनी बाजार से महाकाल तक
सवारी गोपाल मंदिर से होते हुए पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचेगी। इस पूरे मार्ग पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। प्रत्येक बैरिकेड पर एक पुलिसकर्मी तैनात रहेगा। यह पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भी हो सकता है। इस पूरे इलाके में नगर निगम के कर्मचारियों ने बढिय़ा सफाई की है। बिजली के खंभों को फाइबर से कवर किया गया है। गलियों से बाइक या अन्य वाहन से आना प्रतिबंधित रहेगा।

गणगौर दरवाजा से ढाबा रोड
सवारी इसी मार्ग से आगे बढ़ेगी। यहां सडक़ें साफ कर दी गई हैं। ढाबा रोड की सडक़ को लेकर संशय था। यह सडक़ बना दी गई, गुणवत्ता बारिश बताएगी। फिलहाल इस मार्ग में कोई बाधा नहीं है। जनता के सहयोग के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। सडक़ के एक हिस्से में नाली खुली है। इसे देखने की जरूरत है।

नदी के तटों पर और सामने
सवारी राम घाट पहुंचेगी। पिछला अनुभव यही है कि सबसे ज्यादा भीड़ यहीं होती है। लोग बैरिकेड्स पर चढ़ जाते हैं, गिरा देते हैं। ऐसा इस बार नहीं होगा। यहां पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। सादी वर्दी में भी पुलिस मौजूद रहेगी। किसी भी प्रकार की शरारत और शोर नहीं चलेगा। पुलिस पहले समझाएगी, नहीं माने तो कार्रवाई करेगी

कलेक्टर-एसपी ने कहा जनता का सहयोग चाहिए
क लेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि किसी भी उत्सव के लिए प्रशासन तैयारी कर सकता है। यह तो बाबा महाकाल की सवारी है जो सभी के लिए आस्था का केंद्र है। प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारी की है। अब हमें जनता का सहयोग चाहिए। लोगों से अनुरोध है कि वे एक-दूसरे को धक्का न दें। बाबा के दर्शन आराम से करे। यातयात प्लान बना दिया गया है। सवारी मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कोई भी व्यक्ति गलियों से बाइक लेकर सवारी मार्ग पर न आए। यदि समझाने के बाद भी वे नहीं मानेंगे तो पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करना पड़ेगी। इसलिए सभी से अनुरोध है बाबा की सवारी में व्यवधान पैदा न करें।

चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस
बाबा महाकाल की सवारी को लेकर इस बार पुलिस प्रशासन भी ज्यादा सक्रिय है। एसपी ने सभी वरिष्ठ साथियों की दो बार मीटिंग ली है। सभी को निर्देश दिए है कि उनके मार्गदर्शन में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को बताएं कि वे जनता से सदभाव बनाए रखें। जिस पुलिसकर्मी को जिस पाइंट पर तैनात किया है। वह किसी दुकान के पटिए पर बैठने के बजाय अपनी ड्यूटी पूरी करें।

Related Articles

close