होटल में विवाद, युवक के सिर पर कांच के गिलास से हमला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौर रोड स्थित एक होटल में करीब एक दर्जन युवक खाना खा रहे थे। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि वे आपस में लडऩे लगे। पास की टेबल पर बैठे दो युवक उनकी मारपीट की चपेट में आकर घायल हो गए। एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोस्त के साथ होटल में गया था खाना खाने पास की टेबल पर बैठे युवकों का आपस में विवाद हो गया। युवक के सिर पर मार दी कांच का ग्लास गंभीर चोट आई पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि २५ वर्षीय शोएब अख्तर पिता मोहम्मद शेरू निवासी टंकी चौराहा गोपाल मंदिर अपने दोस्त सोनू के साथ होटल राजसागर इंदौर रोड पर खाना खाने गया था। पास वाली टेबल पर करीब 10-12 लोग किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे। अपना झगड़ा छोड़ कर कुछ युवक सोनू और शोएब से उलझ गए। इसी दौरान शोएब के सिर पर अज्ञात व्यक्ति ने कांच के गिलास से हमला कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। उसका साथी उसे लेकर चरक अस्पताल आया जहां उसका उपचार चल रहा है। नानाखेड़ा पुलिस ने सात-आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब बेचने वाली भांजी ने सरिए से मामा का सिर फाड़ा
उज्जैन। छोटी मायापुरी में किराने की दुकान संचालित करने वाले व्यापारी पर उसी की भांजी ने हमला किया और सरिए के वार से सिर फाड़ दिया। उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार हरि भारतीय पिता मोतीलाल भारती निवासी छोटी मायापुरी किराने की दुकान का संचालन करता है उसने आरोप लगाया कि उसकी भांजी शराब बेचती है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। मामा ने समझाया कि यह काम छोड़ दे। भांजी को गुस्सा आया उसने पास में रखे सरिए से मामा पर हमला कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।