मध्यप्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 19 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रीवा, सतना, मैहर और छतरपुर के अनेक गांवों में पानी भरने से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश छतरपुर जिले में दर्ज की गई, जहां खजुराहो में महज 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश हुई। नौगांव में भी 3.4 इंच पानी गिरा। टीकमगढ़ में 1.5 इंच, जबकि दतिया और नरसिंहपुर में करीब 0.75 इंच और जबलपुर, दमोह व मंडला में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अलर्ट जारी: 19 जिलों में अति भारी और 22 में भारी बारिश की चेतावनी

रविवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 19 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है, जहां 8 इंच तक वर्षा हो सकती है। इनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच और मंदसौर शामिल हैं।

वहीं 22 अन्य जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिनमें भोपाल, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना और सतना प्रमुख हैं।

Related Articles

close