युवती ने लगाई फांसी, बदबू आने पर घटना का पता चला

छह महीने पहले की थी लव मैरिज, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। दमदमा निवासी युवती ने शादी के 6 महीने बाद पति से दु:खी होकर घर में फांसी लगा ली। मकान से जब बदबू उठी तो रविवार शाम लोगों को घटना का पता चला। सूचना पर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की लाश को बरामद किया है। दमदमा निवासी डॉली ने छह महीने पहले प्रदीप से लव मैरिज की थी।
इस शादी से डॉली के परिजन नाखुश थे और उनकी डॉली से बातचीत भी बंद थी। डॉली और प्रदीप दमदमा में रह रहे थे। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले डॉली ने भाई लॅकी को मैसेज कर जानकारी दी थी कि पति प्रदीप उसे मारता-पीटता है। मुझे आकर ले जाओ। हालांकि लॅकी ने उस मैसेज पर गौर नहीं किया और सोमवार को डॉली मृत अवस्था में मिली।
परिजनों का ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
दमदमा में मनकामेश्वर मंदिर में एक धार्मिक आयोजन में पहुंचे लोगों को जब तेज बदबू आई। देखने पर पता लगा की डॉली ससुराल में फंदे पर लटकी है। जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को दी गई। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर पंहुचे युवती का शव पोस्टमार्टम रूम के लिये भेजा गया है। परिजनों ने ससुराल वालों पर डॉली की हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।