पहले कार से टक्कर मारी विवाद हुआ तो चाकू मारे

आपसी विवाद में छोटी मायापुरी में युवक को चाकू मारा, घायल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। छोटी मायापुरी में शनिवार रात को एक युवक पर पड़ोसियों ने हमला कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। चिमनगंज पुलिस के अनुसार छोटी मायापुरी निवासी तेजबाई पति भेरूलाल सूर्यवंशी ने रिपोर्ट लिखाई है कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी कृष्णा पिता दिलीप रायकवार ने उनके साथ झगड़ा किया और बेटे सोहन सूर्यवंशी को चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि लेनदेन के विवाद मेें घटना हुई है। घायल सोहन का चरक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
महिला ने गाय पर दराते से हमला कर किया घायल
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। ग्राम दाऊदखेड़ी में रहने वाले ईश्वर पिता गणेश की गाय और बछड़े को शुक्रवार रात क्षेत्र में रहने वाली महिला राजूबाई ने दराते से हमला कर घायल कर दिया। गाय और बछड़ा के घर सामने आ गये थे। ईश्वर ने मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने राजूबाई के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया और घायल मवेशियों को पशु चिकित्सक से मेडिकल परीक्षण कराया।
इधर खेत परबंधे मवेशी चोरी
ग्राम मुल्तानी पुरा ताजपुर में रहने वाले नासिर पिता चांद मोहम्मद ने अपने मवेशी खेत पर बांधे थे। रात में अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और खेत पर बंधे 4 बकरे, 4 बकरी और 2 बछड़े चोरी कर लिये। सुबह मवेशियों के दिखाई नहीं देने पर आसपास तलाश की। कुछ पता नहीं चलने पर पंवासा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है।
आपसी विवाद में छोटी मायापुरी में युवक को चाकू मारा, घायल
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शनिवार की रात एक कार चालक ने युवक को टक्कर मार दी। युवक ने विरोध किया तो विवाद बढऩे पर कार सवारों ने युवक को चाकू मार दिये। घटना एमआर 1० पर पाण्ड्याखेड़ी ओवरब्रिज की है। शनिवार रात करीब 9 बजे हीरामिल चाल निवासी धीरज अकोदिया ब्रिज पर टहल रहे थे। तभी पीछे से आ रही टाटा इंडिका कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बाद में दोनों पक्षों में विवाद हुआ तो कार में बैठे दो लोगों ने उन्हें पीठ और हाथ पर चाकू मार दिये। धीरज का चरक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला
उज्जैन। रविवार की रात ढांचा भवन के गोलू नामक युवक पर जानलेवा हमले की घटना हुई है। गोलू अपने दोस्त पुनीत के साथ रविवार रात करीब 11 बजे सरस्वती नगर में खड़ा था तभी वहां के सुरेंद्र, बाबू, रूपेश हाड़ा व दो अन्य ने उस पर लाठी-पाइप से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट आई है। चरक जिला अस्पताल में गोलू का इलाज चल रहा है।