पुराने शहर में पुलिसकर्मियों ने की कदमताल

श्री महाकालेश्वर सवारी और त्योहारों के मद्देनजऱ उज्जैन पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संदिग्धों की तलाशी ली

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रविवार को पुलिसकर्मियों ने पुराने शहर में कदमताल की। श्री महाकालेश्वर सवारी और त्योहारों के मद्देनजर उज्जैन पुलिस ने फ्लैगमार्च किया। इस दौरान ५० से ज्यादा संदिग्धों की तलाशी ली। फ्लैग मार्च में पुलिस बल, होमगार्ड, बीडीएस एवं डॉग स्कवॉड के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च नीलकंठ चौराहा से शुरू हुआ। कोट मोहल्ला चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग, टंकी चौक , छत्री चौक , भागसीपुरा, नमक मंडी, नागरची बाखल, मदार गेट, तोपखाना तिराहा, उर्दू स्कूल के सामने , नालिया बाखल चौराहा होते हुए बेगम बाग चौराहा पर इसका समापन हुआ।

आपराधिक रिकॉर्ड वालों का सत्यापन एवं निगरानी: सवारी मार्ग के आसपास रहने वाले ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई, जिन पर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं या जो निगरानी में हैं। ऐसे व्यक्तियों के घर पर जाकर पूछताछ की गई। थाना स्तरीय अपराधियों के घर की भी गहन तलाशी ली गई।

बम व संदिग्ध वस्तु की जांच
महाकाल सवारी मार्ग पर टीम ने चैकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्कवॉड के माध्यम से संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई।

ड्रोन से निगरानी
सवारी मार्ग पर लगाए सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरों का उपयोग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर तकनीकी निगरानी रखी गई।

Related Articles

close