बाइक भिड़ंत में मौत

उज्जैन। बाइक से किसी काम से उन्हेल जा रहे जीजा-साले की सामने से आ रही बाइक से बुधवार शाम नागदा रोड स्थित नवादा फंटे पर भिड़ंत हो गई जिसमें अनिल पिता सुरेश राठौर और उसका साला राजेंद्र दोनों निवासी ग्राम दौलतपुर (रतलाम) और दूसरी बाइक पर सवार मालीखेड़ी निवासी कर्नासी घायल हो गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां अनिल राठौर की मौत हो गई, जबकि राजेंद्र की हालत स्थिर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दूसरा बाइक सवार कर्नासी अस्पताल से चला गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार रात मौत हो गई। घटना करीब 4-5 दिन पहले केडी पैलेस ब्रिज के समीप हुई थी। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
भैरवगढ़ थाने के एसआई शोभाराम किरार ने बताया कि घटना ४-५ दिन पहले की है। घट्टिया क्षेत्र के ग्राम उटेसरा के रहने वाले मृतक का नाम विनोद पिता बाबूलाल चौहान है। वह मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि विनोद की पत्नी अलका का चरक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था जिसके लिए वह घर से खाने का टिफिन लेकर अपनी मां अजोदिया बाई और बेटी अनायका के साथ बाइक से अस्पताल जा रहा था तभी उसे केडी पैलेस के पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें विनोद गंभीर घायल हो गया था और मां अजोदिया बाई व बेटी अनायका को मामूली चोट आई थी। विनोद को परिजनों ने तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार रात को उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।