नागपुरा स्कूल के शिक्षक ने भारत माता की तस्वीर जलाई, मामला दर्ज

शिक्षक ने देवी-देवताओं की तस्वीर भी तोड़ दी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। झारड़ा थाना क्षेत्र के नागपुरा गाँव के सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षक मो. शकील नागौरी द्वारा भारत माता की तस्वीर जलाने व अन्य देवी-देवताओं की तस्वीर के कांच फोडऩे का मामला सामने आया है। झारड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिक्षक का कहना है कि तस्वीरें पुरानी होने के कारण नष्ट की। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।

झारड़ा थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि फरियादी रोहित राठौर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। रोहित का रिश्तेदार अनुराग राठौर स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है। अनुराग का कहना है कि 11 जुलाई को शिक्षक शकील ने स्कूल की छुट्टी के बाद शाम करीब 4 बजे विद्यार्थियों के सामने भारत माता की तस्वीर जलाई। भगवान गणेश और सरस्वती की तस्वीर के कांच फोड़ दिए। इसके बाद उसने किसी से घटना का जिक्र नहीं करने की धमकी विद्यार्थियों को दी।

रोहित राठौर ने अपने मित्र लालचंद विश्वकर्मा के साथ स्कूल जाकर भारत माता की अधजली तस्वीर देखी। बाद में पुलिस को सूचना दी। आरोपी शिक्षक शकील के खिलाफ पहले भी बच्चों को नमाज के लिए प्रेरित करने और छेड़छाड़ जैसे आरोप लग चुके हैं। घटना के बाद विहिप और बजरंग दल ने संकुल प्राचार्य और एसपी के नाम कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। टीआई आनंद भाबोर ने बताया कि शिक्षक पर मुकदमा दर्ज हो गया है। जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी। ‘ग्रामीणों और अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षक शकील मोहम्मद नागोरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।’

Related Articles

close