बड़ा गणेश मंदिर के पास दुकान लगाने को लेकर मारपीट, मां-और बेटा घायल

बीच-बचाव करने पहुंची थी मां, पीडि़त बोला 20 से 30 हजार रुपए का नुकसान हो गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के समीप बड़ा गणेश की गली में बीती रात दुकान लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें चार लोगों ने मिलकर दो भाइयों से मारपीट की, इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची मां को भी पीटा। इसमें मां और उनका छोटा बेटा घायल हो गए जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामले में महाकाल थाने में उन्होंने शिकायत की है।
घायलों के नाम बसंतीबाई पति प्रेमनारायण रामटेके (47) निवासी सांपखेड़ा, शाजापुर हालमुकाम गुजराती धर्मशाला के सामने कहारवाड़ी और उनका छोटा बेटा अर्जुन है। बड़े बेटे सोनू ने बताया कि वह बड़ा गणेश मंदिर की गली में फोटो फ्रेम की दुकान लगाता है।
गुरुवार रात करीब 10.30 बजे वहां दुकान लगाने को लेकर दीपक कहार और उसके तीन अन्य साथियों ने विवाद करते हुए उसके और छोटे भाई के साथ मारपीट की। इस दौरान मां बसंतीबाई बीच-बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट की। उन्होंने फोटो फ्रेम भी तोडफ़ोड़ कर तहस-नहस कर दी जिससे 20 से 30 हजार रुपए का नुकसान हो गया। विवाद में मां और छोटा भाई अर्जुन घायल हो गए जिनका चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में बसंतीबाई ने महाकाल थाने में शिकायत की है।
घर में घुसकर वृद्ध को पीटा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम दंगवाड़ा में वृद्ध के साथ कुछ लोगों ने बीती रात घर में घुसकर जमकर मारपीट की जिसमें वह घायल हो गया। परिजनों ने उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है।
घायल तेजराम पिता वर्दीराम सोलंकी (६०) निवासी ग्राम दंगवाड़ा ने बताया कि गांव में पट्टे की जमीन पर उनका मकान बना है जिसे खाली करवाने की बात पर वहां कॉलोनी काट रहे जुझार केवट और उसके साथियों ने गुरुवार रात करीब ९ बजे घर में घुसकर मारपीट की जिससे वह लहूलुहान हो गए। परिजनों ने उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया।