29 जुलाई को नागपंचमी, 28 की रात 12 बजे खुलेंगे साल में एक बार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट

एयरो ब्रिज की क्षमता की जांच करें, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री देंगे ब्रिज की मजबूती का प्रमाण पत्र: कलेक्टर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा। मंदिर के शिखर पर मौजूद नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 28 जुलाई की रात 12 बजे खुलेंगे जो 29 जुलाई की रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। साल में केवल नागपंचमी पर ही मंदिर के पट 24 घंटे के लिए खुलते हैं।

इस दिन देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बैठक ली। इसमें एसपी प्रदीप शर्मा, प्रशासक प्रथम कौशिक और महंत विनीत गिरि भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था, पार्किंग, यातायात इत्यादि के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए बनाए गए एयरो ब्रिज की क्षमता तकनीकी जांच की जाए जिससे कोई अप्रिय स्थिति ना बने। ब्रिज की मजबूती एवं उपयोग के लिए उपयुक्त होने का प्रमाण पत्र पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री से लें।

इन विभागों को यह निर्देश

नगर निगम- श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर क्षेत्र की सफाई करवाई जाएगी। श्रद्धालुओं आसानी से आ-जा सकें, इसके लिए मंदिर के आसपास अनाधिकृत दुकानों का संचालन न हो। श्री महाकालेश्वर मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी जिसमें पीएचई और नगर निगम द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाएगा और थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पेयजल पाइंट बनाए जाएं। रास्ते पर पर्याप्त रोशनी और मोबाइल लॉकर्स की व्यवस्था की जाए।

स्वास्थ्य विभाग- श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाए जिसमें डॉक्ट्र्स, कम्पाउंडर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता रहे। कर्कराज पार्किंग, बड़ा गणेश मंदिर और अन्य मुख्य स्थानों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाए।

पुलिस विभाग- पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

लोक निर्माण विभाग- भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के व्यवस्थित आवागमन के लिए बैरिकेडिंग की जाए। मंदिर परिसर और मंदिर परिक्षेत्र में भी पर्याप्त बैरिकेडिंग की जाए।

यह भी दिए निर्देश

श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त रहे।

अस्थायी जूता-चप्पल स्टैंड का अच्छे से संचालन किया जाए।

दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हीलचेयर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

 निर्धारित स्थानों पर अस्थायी फायर स्टेशन और पूछताछ एवं खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किए जाएं।

दर्शन के लिए यहां से मिलेगी एंट्री

नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्र्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कर्कराज पार्किंग पर वाहन पार्क करने होगा। इसके बाद भील समाज धर्मशाला में बने जूता स्टैंड पर जूते उतारने के बाद गंगा गार्डन के समीप वाले मार्ग से चारधाम मंदिर पार्किंग जिगजेग, हरसिद्धि चौराहा से रूद्रसागर के समीप से विक्रम टीला होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के सामने पहुंचेंगे। यहां से गेट नंबर 4 के रास्ते मंदिर में प्रवेश कर विश्रामधाम, एयरो ब्रिज होते हुए भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करेंगे। इसके बाद एयरो ब्रिज से विश्रामधाम रैम्प, मार्बल गलियारा होते हुए नवनिर्मित मार्ग से बड़ा गणेश के सामने से हरसिद्धि चौराहा, हरसिद्धि धर्मशाला के सम्मुख वाले रास्ते से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

Related Articles

close