खेतों से बिजली की केबल चुराने वाले दो चोर गिरफ्त में, जेल भेजा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। किसानों के खेतों से बिजली की केबल चुराने वाले दो चोरों को पानबिहार चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई को फरियादी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 15-16 जुलाई की दरमियानी रात करीब 12 बजे उसके खेत पर स्थित टीन शेड गोडाउन का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने मोटर स्टार्ट करने से जुड़ी 49 फीट बिजली की केबल चुरा ली थी। इसके अलावा उन्होंने किसान दयाराम पांचाल के यहां से 13 फीट, हेमंत नामदेव के यहां से 40 फीट केबल और किसान मनोहर सिंह के यहां से भी पेचकस, प्लायर, कुल्हाड़ी भी चोरी कर लिए थे।
मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर गरोठ रोड, लखाहेड़ा बिड क्षेत्र से चोरी की केबल बेचने जा रहे जितेंद्र पिता नारायण बागरी (३५) निवासी ग्राम उज्जैनिया और सुनील पिता बाबूलाल काशी (32) निवासी ग्राम पानबिहार को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल किया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।