आसाराम आश्रम में दीक्षा लेने उमड़ी भीड़, मंगलनाथ रोड पर जाम लगा

उज्जैन। मंगलनाथ रोड स्थित महर्षि सांदीपनि आश्रम के पास आसाराम आश्रम में रविवार को अनुयायियों और शिष्यों की भीड़ उमड़ पड़ी। आश्रम में दीक्षा लेने के लिए देशभर के लोग सुबह से आश्रम जाने के लिए कतार में लगे रहे। इससे मंगलनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर जगह जगह जाम के हालात रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सांदीपनि आश्रम के आसपास भी ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहे। आसाराम आश्रम में दीक्षा लेने वालों की भीड़ देर रात से ही आने लगी थी। सुबह आश्रम के बाहर लंबी कतार लग गई। खबर है कि आसाराम खुद दीक्षा देने आया।

हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही, लेकिन आश्रम के बाहर इतनी अधिक भीड़ को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोपनीय रूप से कोई कार्यक्रम रखा गया था। 86 वर्षीय आसाराम अभी दुष्कर्म के मामले में जमानत पर है।

गुजरात हाईकोर्ट ने जमानत 7 अगस्त तक के लिए बढ़ाई है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर 31 मार्च तक के लिए जमानत दी थी। साथ ही यह निर्देश भी दिया था कि आगे की राहत के लिए गुजरात हाईकोर्ट जा सकते हैं। हाईकोर्ट ने पहले 7 जुलाई तक जमानत अवधि बढ़ाई फिर उसे 7 अगस्त तक बढ़ा दिया। यह जमानत सशर्त है, इसलिए दीक्षा जैसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकते।

Related Articles

close