रेलवे ट्रैक पर स्टंट कर रहे थे, आरपीएफ ने पकड़ लिया

माफी मांगते हुए का वीडियो बनवाकर अपलोड भी करवाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के चक्कर में देश में कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है। एक दूसरे की देखादेखी और इंस्टाग्राम पर चर्चित होने के लिए यह युवा अपनी जिंदगी तो दांव पर लगा ही रहे हैं लेकिन यह विचार नहीं कर रहे हैं कि उनकी यह लापरवाही परिवार को कितना कष्ट देती है।
रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहने वाले दो युवक मालगाड़ी के पास जानलेवा स्टंट करते हुए रील बना रहे थे। रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि विपिन बिंद पिता बीरबल (20) और प्रदीप बिंद पिता राम आसरे दोनों जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये उत्तर प्रदेश से ट्रेन यात्रा कर इंदौर की ओर जा रहे थे। उज्जैन स्टेशन से इन्हें ट्रेन बदलना थी। दोनों रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर मालगाड़ी के सामने स्टंट करते हुए रील बना रहे थे। यह न केवल रेलवे नियमों का उल्लंघन है, बल्कि जान जोखिम में डालने वाला कदम भी है। जानकारी लगने पर दोनों को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने और वायरल वीडियो बनाने के मकसद से यह कर रहे थे।
रील में बोले- अब गलती नहीं होगी
आरपीएफ ने दोनों को वह सजा दी जो उन्हें हमेशा याद रहेगी। उनसे कहा गया कि स्टंट को कर लिया जब दोनों एक रील बनाएं, जिसमें आप माफी मांगेंगे। वहीं पर दोनों ने रील बनाई और कहा कि हमसे गलती हो गई, अब ऐसा स्टंट जीवन में कभी नहीं करेंगे। यही वीडियो उनसे इंस्टा पर अपलोड भी करवाया। आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि जानलेवा स्टंट के वीडियो का हमें भी विरोध करना चाहिए।
View this post on Instagram