मंगलनाथ मंदिर गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन पुजारियों के पास!

पुजारी भी अपने मोबाइल से गर्भगृह पर रखते हैं नजऱ
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन पुजारियों के पास भी होने की शिकायत मंदिर प्रबंध समिति के पास पहुंची है। मंदिर का प्रबंधन जिला प्रशासन के हाथ में है और गर्भगृह में लगे सीसीटीवी का नियंत्रण भी मंदिर प्रशासन के पास में है। ऐसे में पुजारियों के पास कनेक्शन कैसे पहुंचे, इसको लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह में सुरक्षा की दृष्टि से ये कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन कुछ पुजारियों ने भी इसके कनेक्शन अपने मोबाइल में कर लिए हैं, जिससे वे गर्भगृह की गतिविधियों पर नजऱ रखते हैं। सवाल इस बात को लेकर हो रहा है कि पुजारियों के पास ये कनेक्शन कैसे आए। मामले में एसडीएम और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एलएन गर्ग ने कहा इसके बारे में प्रबंधक से जानकारी ली जा रही है।
सिर्फ मंदिर प्रबंधन का कंट्रोल
मंगलनाथ मंदिर में सीसीटीवी कैमरे का नियंत्रण सिर्फ मंदिर प्रबंध समिति का ही होना चाहिए फिर भी पुजारियों द्वारा गर्भगृह में सीसीटीवी से नजऱ क्यों रखी जा रही, इसको लेकर भी जिज्ञासा बढ़ी है।
हर मंगलवार को लाखों की आय
मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर मंगलवार भात पूजा कराने के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं और भात पूजा कराते हैं। इससे मंदिर प्रबंध समिति को लाखों रुपए की आय होती है।