रास्ते की बात को लेकर विवाद में चाकू मारा

उज्जैन। ग्राम मंगरौला में रास्ते की बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें चार लोगों ने मां और बेटे के साथ मारपीट करते हुए चाकू मार दिया। ग्राम मंगरौला के रहने वाले घायल का नाम जितेंद्र पिता शंकर बैस (४३) और उसकी मां सुगनबाई है। उनका रास्ते को लेकर विवाद है जिसके चलते गांव के ही रहने वाले उदय सिंह, हरदीप, यशराज और हितेश ने रविवार को मारपीट की और चाकू मार दिया। मां-बेटे को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Related Articles

close