स्कूल की बिल्डिंग पर गिरा बांंग्लादेश एयरफोर्स का विमान, 19 की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा में हुए विमान हादसे के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। बांंग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उत्तरा में सोमवार दोपहर को बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनर फाइटर जेट एक स्कूलऔर कॉलेज की बिल्डिंग पर जा गिरा था।हादसे के तुरंत बाद एक व्यक्ति के मारे जाने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन शाम होते-होते यह संंख्या बढ़कर 19 हो गई।

बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है।इससे पहले फायर सर्विस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी लीमा खानम ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, ‘हमें दोपहर 1.18 बजे सूचना मिली कि उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

’ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो शेयर किए हैं। इसमें सेना के जवान कई घायल छात्रों को हादसे वाली जगह से ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई घायल लोगों को बचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें उत्तरा के हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है।

उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कुर्मीटोला, मीरपुर और पुर्बाचल की फायर सर्विस की आठ यूनिट राहत एवं बचाव के काम में लगी हुई है। अभी तक यह साफ नहीं है कि विमान का पायलट मोहम्मद तौकीर इस्लाम विमान के गिरने से पहले बाहर निकलने में कामयाब रहा या नहीं।

Related Articles

close