महाकाल मंदिर गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला और बेटा जबरन घुसे,कर्मचारी को धमकाया


इंदौर एक विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उनका बेटा रुद्राक्ष एक बार विवाद में फंस गए हैं। आरोप है कि विधायक शुक्ला रविवार रात को अपने बेटे के साथ कांवड़ यात्रा लेकर विश्व प्रसिद्ध उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। देर रात तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन भस्म आरती के दौरान रुद्राक्ष ने गर्भगृह में प्रवेश करने का प्रयास किया।
रोकने पर कर्मचारी से दुर्व्यवहार किया और जबरन गर्भगृह में प्रवेश कर गए। इस दौरान भस्म आरती का लाइव प्रसारण भी बंद करा दिया गया। भाजपा विधायक के बेटे की इस हरकत पर प्रशासनिक अधिकारी चुप हैं। अधिकारी बाबा महाकाल की सवारी में होने के हवाला देकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
आरोप है कि सावन महीने के दूसरे सोमवार को इंदौर-1 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने गर्भगृह में जबरन प्रवेश किया। इस दौरान मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन रुद्राक्ष नहीं माने, उन्होंने कर्मचारी को धमकाया। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला भी वहां मौजूद थे। विवाद के बाद दोनों ने करीब पांच मिनट तक पूजा-अर्चना की। हालांकि, विवाद को लेकर विधायक शुक्ला ने इनकार किया है। उन्होंने मामले को लेकर कहा कि कावड़ यात्रा लेकर हम उज्जैन गए थे। दर्शन भी विधिवत किए। किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ है।
बता दें कि महाकाल मंदिर में लाइव दर्शन की व्यवस्था है, जिससे श्रद्धालु कभी भी ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। सावन के दूसरे सोमवार को भस्म आरती से ठीक पहले यूट्यूब पर चल रहा लाइव अचानक ब्लैक आउट हो गया। करीब एक मिनट तक सिर्फ अंधेरा यानी ब्लैक सक्रीन दिखाई दी। आरोप है कि इस दौरान ही विधायक शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने बाबा महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश किया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
