देश के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन गए नरेंद्र मोदी, इंदिरा गांधी का 4077 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम आज एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। नरेंद्र मोदी, भारत के दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं। सबसे लंबे कार्यकाल वाले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में जवाहर लाल नेहरू का नाम आज भी सबसे ऊपर है, लेकिन इंदिरा गांधी अब नरेंद्र मोदी से पिछड़ गई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आज, 25 जुलाई को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल का 4,078वां दिन है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कुल 4,077 दिन तक भारत की प्रधानमंत्री रही थीं। इस तरह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के कुल कार्यकाल की सीमा लांघ ली है। इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक भारत की प्रधानमंत्री रही थीं। प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू लगातार 16 वर्ष, 286 दिन तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे।
नरेंद्र मोदी के नाम कई और उपलब्धियां हैं। वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो पिछले 24 वर्ष से पहले गुजरात प्रदेश और अब केंद्र में सत्ता के प्रमुख रहे हैं। यह गौरव देश के किसी और प्रधानमंत्री को हासिल नहीं है।
इस तरह, नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार छह बार चुनाव जीतकर सरकार के मुखिया बने हैं। नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा के लिए 2002, 2007 और 2012 में और फिर लोकसभा के लिए 2014, 2019 और 2024 में चुनाव जीते हैं।दूसरी तरफ, नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म भारत की आजादी के बाद हुआ है। वो अब तक सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने अपना दो कार्यकाल पूरा किया और तीसरा कार्यकाल निभा रहे हैं।
इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी ही पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें जनता ने लगातार दूसरी बार बहुमत देकर प्रधानमंत्री बनाया है। 2024 से शुरू हुए तीसरे कार्यकाल में नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 240 सीटों पर सिमट गई जो बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से 32 कम है।