आतंकवाद के समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा:आर्मी चीफ

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर लद्दाख के द्रास में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान को यह सीधा संदेश था कि आतंकवाद को समर्थन देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब दुश्मन को जवाब देना न्यू नॉर्मल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह सर्जिकल स्ट्राइक, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस बार भारत ने केवल शोक नहीं जताया, बल्कि निर्णायक कार्रवाई भी की।

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 5 मई 1999 को पाकिस्तान की घुसपैठ के बाद शुरू हुए कारगिल युद्ध में भारत ने 84 दिनों की कठिन लड़ाई के बाद 26 जुलाई को विजय हासिल की थी। तभी से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है, ताकि शहीदों के बलिदान को स्मरण किया जा सके।









