देवासगेट से आई-इंदौर गेट की ओर गई बच्चे को छोडऩे वाली महिला

जीआरपी ने कहा-सीसीटीवी से खंगाल रहे सुराग, बच्चा मातृछाया की देखरेख में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम को 6 माह के लडक़े को छोडक़र गायब हुई मां देवासगेट की ओर से आई थी और इंदौर गेट की ओर गई थी। जीआरपी महिला का सुराग तलाशने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। जिसमें महिला तो दिख रही है लेकिन उसकी पहचान सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक काली साड़ी पहने महिला बच्चे को लेकर देवास गेट की ओर से आई थी और स्टेशन पर बच्चा छोडऩे के बाद इंदौर गेट की ओर जाकर ओझल हो गई।
यह महिला अपने साथ लाई दूधमुंह लडक़े को एक महिला यात्री को थमाकर चली गई थी। राजस्थान से उज्जैन आए एक परिवार की महिला को उसने यह कहकर बच्चा दिया था कि वो टायलेट जा रही है, तब तक उसके बच्चे को संभाल लो। काफी देर तक वो नहीं लौटी। उसे तलाशा भी गया। महिला के नहीं मिलने पर उस परिवार ने घटना की जानकारी देते हुए बच्चे को जीआरपी को सौंप दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज की और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें महिला स्टेशन से भागते हुए नजर आई। बच्चे को देखभाल के लिए जीआरपी ने मातृछाया के सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी एसआई बृजेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि सीसीटीवी से महिला के शिनाख्ति के प्रयास किए जा रहे हैं।