बिस्तर में बैठकर मोबाइल देख रहे पिता-पुत्री को सांप ने डसा, तीन साल की बेटी की मौत

आईसीयू में भर्ती पिता को नहीं पता बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। चिमनगंज क्षेत्र के खाकचौक स्थित एक गार्डन में परिवार सहित रहने वाले पिता-पुत्री को शनिवार अलसुबह सांप ने डस लिया। उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया जहां 3 साल की मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें नहीं पता कि बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही।
मामला खाकचौक स्थित आशीर्वाद गार्डन का है। यहां मूलत: बदनावर के रहने वाले मांगीलाल निनामा पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहते हैं। गार्डन संचालक सलीम खान ने बताया काफी समय से वह गार्डन में होने वाली शादियों में बर्तन साफ करने का काम करते हैं और शादियों का सीजन नहीं होने पर मजदूरी करते हैं। उनके पास रहने की कोई जगह नहीं इसलिए यहीं रहते हैं। शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे मांगीलाल निनामा ३ साल की बेटी मीनाक्षी के साथ मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे, पत्नी खाना बना रही थी तभी मीनाक्षी का हाथ पास में पड़े कपड़े पर पड़ा वहां छुपकर बैठे सांप ने उसकी हथेली पर डस लिया।
बेटी चिल्लाई तो पिता कपड़े को चैक करने गए तो सांप ने उसे भी डस लिया। फौरन गार्डन के कर्मचारी उन्हें लेकर पहले निर्मला हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन वहां से उन्हें चरक अस्पताल ले जाने को कहा गया। इसके बाद दोनों को सुबह 6.15 बजे चरक लाया गया जहां इलाज के दौरान मीनाक्षी की मौत हो गई। पिता मांगीलाल की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।
पिता को नहीं दी जानकारी
गार्डन संचालक खान ने बताया कि मांगीलाल निनामा की दो बेटियां और एक बेटा है और मीनाक्षी सबसे छोटी थी। आईसीयू में भर्ती पिता को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि अब उनकी हंसने-खेलने वाली मासूम बेटी इस दुनिया में नहीं रही।