तेज रफ्तार बस ने एक्टिवा सवार बोहरा महिलाओं को मारी टक्कर एक की मौके पर मौत, दूसरी घायल

इंदौर रोड पर जुटे बोहरा समाजजन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंदौर रोड पर त्रिवेणी के आगे शनिवार सुबह एक दुखद हादसा हो गया। तेज गति से उज्जैन से इंदौर की ओर जा रही बाबा बाल हनुमान की बस ने स्कूटी सवार दो सहेलियों को अपनी चपेट में ले लिया। एक युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर है। दोनों युवतियां बोहरा समाज की है। घटना के बाद मौके पर बोहरा समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया। बस चालक मौके से फरार हो गया।
शनिवार सुबह हुए इस हादसे में 29वर्षीय नफीसा पति मुर्तजा सोगियावाला की मौत हुई है। जबकि उसके साथ स्कूटी पर बैठी सहेली मुनीरा पति होजेफा जालनवाला उम्र 28 साल गंभीर घायल हैं। इंदौर रोड पर त्रिवेणी के आगे मुफद्दल पार्क निवासी दोनों युवतियां उज्जैन की ओर आ रही थीं। इसी दौरान सडक़ क्रास करते वक्त बस से इनकी आमने-सामने की टक्कर हुई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बोहरा समाज के लोगों ने मौके पर प्रदर्शन भी किया। बाद में नानाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।
सूत्रों के मुताबिक मृतक नफीजा का पति मुर्तजा ठेकेदार है, जबकि मुनीरा का पति होजेफा इंजीनियर है और बुरहानपुर में समाज के किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। हादसे की जानकारी उन्हें दे दी गई है। शाम तक उनके उज्जैन पहुंचने की संभावना है।
साक्षात यमदूतों की तरह दौड़ती हैं बसें
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर बसें साक्षात यमदूतों की तरह दौड़ती हैं। नानाखेड़ा बस स्टैंड से इंदौर के लिए हर दस मिनट में एक बस रवाना होती है। अकसर ये बसें अपना समय चूक जाती हैं और अगली बस के सपर पर उसके सडक़ पर आती है। ऐसे में दो-दो बसें आगे-पीछे चलती हैं और ओवरटेक करने के लिए रेस लगाती हैं। इस दौरान इतनी रफ ड्राइविंग होती है कि छोटे वाहनों को साइड देने या बचाने में बस चालक गंभीर लापरवाही करते हैं। अकसर यहां दुर्घटनाएं होती हैं।