Advertisement

आईसीएच मैनेजर के साथ धोखा सोने की नकली चेनकड़ी थमाई

उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम के समीप स्थित इंडियन काफी हाउस के मैनेजर के साथ धोखाधड़ी हो गई। यूपी के दो लोगों ने उन्हें नकली सोने की चेनकड़ी को असली बताकर 5 लाख में बेच दिया और रफूचक्कर हो गए। जब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आईसीएच के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहां दोनों ठगोरे दिखाई दे रही है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

फरियादी का नाम बाल मुरलीकृष्णा पीवी पिता सीवी रामन कुप्पी कुरुप (54) निवासी कालियम परम विल हाउस ग्राम पुकटकाऊ थाना श्रीकृष्णपुरम् जिला पालाक्कड, केरल है जो फिलहाल बड़े पोस्ट ऑफिस के पास किराए से रहते हैं। माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि 5 मई को आईसीएच में आए दो लोग मैनेजर बाल मुरलीकृष्णा से मिले थे। उन्होंने अपना नाम मनीष और वेणु बताते हुए कहा कि वह यूपी के रहने हैं और लेबर का काम करने यहां आए हैं। उन्हें एक मकान तोडऩे के दौरान आभूषण से भरा मटका मिला है जिसे आप खरीदना चाहेंगे। उन्होंने मैनेजर बाल मुरलीकृष्णा को दो मोती देते हुए कहा कि इसे चैक करवा लें, मैनेजर ने चैक करवाया तो मोती असली निकले। दोनों ने मैनेजर को सोने की नकली चेनकड़ी दी और इसके बाद पांच लाख रुपए ले लिए।

पत्नी के गहने बेचकर दिए रुपए : मैनेजर बाल मुरलीकृष्णा ने बताया उन्होंने अपनी पत्नी के गहने बेचकर 5 लाख रुपए इकट्ठा किए थे और ठगोरों को दिए थे। जब चेनकड़ी की जांच करवाई तो वह नकली थी। इसके बाद जिस नंबर से उन दोनों ठगोरों से बात होती थी उस पर कॉल किया तो फोन बंद मिला। अपने साथ धोखाधड़ी का पता चलने पर बाल मुरलीकृष्णा ने माधवनगर पुलिस को शिकायत की। मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात प्रकरण दर्ज किया। फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisement

Related Articles