अतिक्रमण पर पुलिस की सख्ती, चले हथौड़े

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में पसरे अतिक्रमण पर शनिवार को महाकाल पुलिस ने सख्त एक्शन लिया। नगर निगम की रिमूवल गैंग के साथ मिलकर त्रिवेणी संग्रहालय और चारधाम से हरसिद्धि चौराहे तक दुकानें, गुमटी और ठेले लगाकर यातायात बाधित करने वालों को हटाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
इस दौरान संग्रहालय के समीप भगवान शिव का मंदिर भी था जिसे भी अतिक्रमणकर्ताओं ने चारों ओर से घेर लिया था जिसे भी हटाया गया।
इस दौरान हथौड़े भी चले जिससे अतिक्रमण करने वालों में हडक़ंप मच गया। इस बीच सडक़ों पर पूजन सामग्री बेचने वालों को भी हटाया। आपको बता दें कि इससे पहले भी महाकाल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया था लेकिन दुकान, ठेले, गुमटियां फिर लौट आए। कलेक्टर भी महाकाल क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करने के आदेश दे चुके हैं।
Advertisement