Advertisement

पं.प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, 2 महिलाओं की मौत

सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को धक्का-मुक्की के कारण दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 6 अगस्त को आयोजित की जाने वाली कांवड़ यात्रा में भाग लेने के लिए एक दिन पहले ही धाम पहुंचने लगे थे। आयोजन स्थल पर करीब 4,000 श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव और दम घुटने की स्थिति के चलते व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक हो गई कि भंडारे, ठहराव और दर्शन के लिए निर्धारित स्थान कम पड़ने लगे। नतीजतन, कई इलाकों में अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। भीड़ में दो श्रद्धालु दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रशासन और आयोजकों ने दावा किया था कि नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल, लुर्द माता स्कूल और सीवन नदी के पास 4000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम किया गया है। पूरे सावन मास में प्रसादी वितरण की भी योजना थी। लेकिन भीड़ के दबाव के सामने ये सभी इंतजाम नाकाफी साबित हुए।

Advertisement

एसपी दीपक शुक्ला के अनुसार, 5 अगस्त रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 11 बजे तक यातायात डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू होना था। इसमें भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग और छोटे वाहनों को न्यू क्रिसेंट चौराहा से अमलाहा भेजने की योजना थी। लेकिन हादसे के वक्त तक यह प्लान शुरू ही नहीं किया गया था।

Advertisement

Related Articles