सीएम डॉ. यादव ने बहनों से राखी बंधवाई करोड़ों के निर्माण की सौगात दी

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार दोपहर उज्जैन आए। इसके बाद उन्होंने शहर में तीन स्थानों पर लाडली बहनाओं से राखी बंधवाई और 108 करोड़ रुपए के 7 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दीनदयाल मंडल के कार्यक्रम नर्मदा वाटिका, राजाभाऊ मंडल के कार्यक्रम कालिदास अकादमी और केशवनगर मंडल द्वारा शिवांजलि गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम डॉ. यादव ने बहनों से राखी बंधवाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की सभी बहनाओं का आशीर्वाद मांगा। बहनों से हंसी-मजाक के लहजे मेें उन्होंने कहा पत्नी को छोडक़र पूरे प्रदेश की 4.50 करोड़ बहनों का आशीर्वाद चाहता हूं और सभी बहनों को बधाई भी देता हूं।

इन का भूमिपूजन किया

सांदीपनि जीवाजीगंज विद्यालय भवन (लागत 26 करोड़ 35 लाख), सांदीपनि विद्यालय जल सेवा निकेतन (47 करोड़ 15 लाख), शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय भवन (11 करोड़ 47 लाख), मोदी का चोपड़ा मावड़ी का जीर्णोद्धार एवं अन्य विकास कार्य (8 करोड़ 10 लाख) और नृसिंहघाट तिराहा से झालरिया मठ होते हुए रामघाट तक सडक़ निर्माण लागत 3 करोड़ 78 लाख रुपए)।

इन कामों का लोकार्पण किया

पॉलीटेक्निक कॉलेज में वर्कशॉप एवं कम्प्यूटर लैब (लागत 1 करोड़ 51 लाख) और पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अधिकारी-कर्मचारी आवास गृह ईओडब्ल्यू यूनिट (लागत 9 करोड़ 99 लाख)।

Related Articles

close