जमीन पर कब्जा करने से रोका तो किया हमला

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झुंकरा में सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बात को लेकर परिवार ने अपने ही चाचा के परिवार से विवाद करते हुए जमकर मारपीट की जिसमें चार लोग घायल हो गए जिन्हें चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों के नाम सावित्रीबाई पति बाबूलाल बामनिया निवासी ग्राम झुंकरा, उनका बेटा संदीप, बेटी उमा और दामाद पंकज सिसौदिया निवासी नलवा है। संदीप ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन के साथ उज्जैन में रहकर पढ़ाई करता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रक्षाबंधन पर हम घर आए थे। हमारे घर के पीछे सरकारी जमीन है जिस पर बड़े पापा के बेटे कमल, मुकेश, दशरथ और गोपी बामनिया मंगलवार को खंभे गाडक़र कब्जा कर रहे थे। हमने उन्हें ऐसा करने से रोका तो कमल, मुकेश, दशरथ, गोपी, रेखाबाई, सौरमबाई और टीना ने मिलकर तलवार, लट्ठ और पाइप से हमला कर दिया। इसमें तलवार लगने से मां सावित्रीबाई का हाथ कट गया और उसे भी चोट आई। इस दौरान रक्षाबंधन के लिए नलवा में रहने वाली बड़ी बहन उमा अपने पति पंकज सिसौदिया के साथ घर आई थीं, उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई। ज्यादा चोट आने पर मां सावित्रीबाई को हाथ और सिर में टांके लगाने पड़े, जबकि बहन उमा और जीजा पंकज सिसौदिया भी चरक अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, संदीप को मामूली चोट लगी है। मामले में पीडि़तों ने भैरवगढ़ थाने में शिकायत की है।

मां को पीट रहे थे पिता, बचाने गए बेटे का सिर फोड़ा
पंवासा थाना क्षेत्र के मयूरनगर में बुधवार सुबह पिता ने अपने ही बेटे का पाइप से सिर फोड़ दिया। पिता उसकी मां को पीट रहे थे और वह उन्हें बचाने गया था। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल का नाम सोनू राठौर निवासी मयूरनगर है। उसने बताया कि सुबह पिता रामचंद्र राठौर मां रामकन्या बाई के साथ मारपीट कर रहे थे। मैं मां को बचाने गया तो पिता नाराज हो गए और उन्होंने लोहे का पाइप उठाकर सिर पर दे मारा। इसके बाद परिजन उसे लेकर चरक अस्पताल पहुंचे। सोनू निजी कंपनी में जॉब करता है और उसके पिता फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। सोनू ने पंवासा थाने में शिकायत की है।









