ऑटो चालक ने मैजिक चालक को मार दिया चाकू, दिल के पास लगा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गदापुलिया पर गाड़ी आगे लेने की बात को लेकर शनिवार को ऑटो और मैजिक चालक के बीच विवाद हो गया जिसमें ऑटो चालक ने मैजिक चालक को चाकू मार दिया जो उसके दिल के पास लगा। घायल चरक अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत में सुधार है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल का नाम समीर पिता सलाम खान निवासी आगर नाका है। वह मैजिक चलाता है। उसने बताया कि शनिवार सुबह ११ बजे गदापुलिया पर जाम लगा था। मेरे आगे ऑटो चालक हीरा निवासी नलिया बाखल का ऑटो था। मैंने उसे ऑटो आगे लेने के लिए कहा तो उसने मुझे थप्पड़ मार दिया जिसको लेकर कहासुनी हो गई। उस वक्त तो मामला शांत हो गया लेकिन इसके बाद जब मैं सवारी लेने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा तो हीरा ने वहां गाली-गलौच करते हुए चाकू से हमला कर दिया। चाकू के दो वार में से एक दिल के पास लगा जिसके बाद तत्काल उसे चरक अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत में सुधार है। मामले में जीआरपी ने प्रकरण दर्ज किया है।
AdvertisementView this post on Instagram
Advertisement
जन्माष्टमी पर नारायणा दर्शन करने बाइक से जा रहे दो दोस्त ट्रक में घुसे
एक के हाथ में फ्रैक्चर, दूसरे को मामूली चोट
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने नारायणा जा रहे दो दोस्त अंधेरे के कारण रोड के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसे। इससे एक का हाथ फ्रैक्चर हो गया तो दूसरे को मामूली चोट आई। दोनों चरक अस्पताल में भर्ती हैं।
दरअसल, महिदपुर के ग्राम रानीपुरा का रहने वाला रामसिंह पिता लक्ष्मण सिंह (60) अपने दोस्त बहादुर सिंह पिता अंबाराम निवासी ग्राम नारायणा के साथ शनिवार रात करीब ९ बजे दर्शन करने के लिए बाइक से नारायणा जा रहे थे। वहां पहुंचने पर रोड किनारे ट्रक खड़ा था जो उन्हें अंधेरे के कारण नजर नहीं आया जिसके चलते दोनों बाइक सहित उसमें जा घुसे। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें चरक अस्पताल पहुंचाया। जहां रामसिंह का हाथ फ्रैक्चर हो गया और पैर में भी चोट है, जबकि बहादुर सिंह को मामूली चोट लगी है। दोनों का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि इसी मार्ग पर रात के समय डंपर और ट्रक चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। अंधेरे में बाइक से आ रहे लोगों को यह वाहन दिखाई नहीं देते।