मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश

मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। बुधवार को 23 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश के आसार हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून टर्फ, डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिविटी की वजह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बुधवार को नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
मंगलवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई। इंदौर में 9 घंटे में ढाई इंच से ज्यादा पानी बरसा। भोपाल में शाम को झमाझम हुई, जबकि रायसेन और नर्मदापुरम में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बैतूल, गुना, ग्वालियर, खरगोन, पचमढ़ी, उज्जैन, दमोह, मंडला और सिवनी में भी बारिश हुई।
इस सीजन में अब तक प्रदेश में औसतन 32 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 26.1 इंच होना चाहिए था। यानी 5.9 इंच ज्यादा पानी बरस चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश 37 इंच मानी जाती है, जिसमें से अब तक 86% पानी गिर चुका है।