नेशनल स्पेस डे पर पीएम बोले : हम भारत का अंतरिक्ष यात्री पूल बनाने जा रहे

नईदिल्ली, एजेंसी। भारत मंडपम में इसरो ने दूसरे राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और इसरो चीफ वी. नारायणन के अलावा ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भी शामिल हुए। नेशनल स्पेस डे की थीम आर्यभट्ट से गगनयान तक रखी गई है। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो मैसेज में कहा कि इस बार के स्पेस डे में अतीत का आत्मविश्वास भी है और भविष्य का संकल्प भी है, आज हम देख रहे हैं कि इतने कम समय में नेशनल स्पेस डे हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है।
भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का मॉडल पेश: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का मॉडल दिखाया। 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे होता है। भारत 2028 तक बीएएस का पहला मॉड्यूल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!