Advertisement

ननि का विशेष सम्मेलन 25 को, चौड़ीकरण सहित सात मुद्दों पर होगी चर्चा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 25 अगस्त को नगरनिगम का विशेष सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शहर के विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण सहित ७ प्रस्तावों को सदन से अनुमोदित करवाया जाएगा। विशेष सम्मेलन सोमवार सुबह 11.30 बजे नगरनिगम मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में होगा। नवागत निगमायुक्त अभिलाष शर्मा और अपर आयुक्त संतोष टैगोर का यह पहला सम्मेलन होगा। हालांकि नगर निगम के कई पार्षदों का कहना है कि विशेष के स्थान पर साधारण सम्मेलन बुलाना चाहिए था जिसमें अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कांग्रेस पार्षदों ने बनाई रणनीति
निगम के विशेष सम्मेलन के लिए कांग्रेस पार्षदों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कांग्रेस पार्षदों ने एक बुलाई जिसमें विशेष सम्मेलन के लिए रणनीति बनाई। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि जनकल्याण और कर्मचारी कल्याण के मुद्दों पर कांग्रेस पार्षद दल पहले ही सैद्धांतिक सहमति दे चुका है। अब निर्माण कार्य और चौड़ीकरण कार्य के टेंडर पर चर्चा होना है। चौड़ीकरण में मुआवजे की मांग भी पार्टी सैद्धांतिक सहमति के वक्त उठा चुकी है।

इन आठ प्रस्तावों पर होगी विशेष सम्मेलन में चर्चा

Advertisement

निगम का साधारण सम्मिलन 26 जून 2025 के कार्यवृत्त की पुष्टि।

दूधतलाई सुदामा मार्केट के पीछे नया सुलभ शौचालय बनाने के एमआईसी के ठहराव क्रमांक 72 दिनांक 10/6/2025 पर विचार।

Advertisement

शासकीय सेवकों की मृत्यु होने पर देय अनुग्रह राशि (अनुदान) का पुनरीक्षण के संबंध में एमआईसी ठहराव क्रमांक 75 दिनांक 13/8/2025 पर विचार।

कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1943 (यथा संशोधित) के प्रावधानों की प्रयोज्यता और धारा 1 (3) 1 (5) के तहत कारखानों और स्थापना के पंजीकरण के संबंध में एमआईसी ठहराव क्रमांक 76 दिनांक 13/8/2025 पर विचार।

गोपाल मंदिर छत्रीचौक स्थित रोगल टॉकीज का विकास कार्य के संबंध में मेयर इन काउंसिल का ठहराव क्रमांक 78 दि 13/8/2025 पर विचार।

गदा पुलिया से रविशंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल बिज रोड तक चौडीकरण एवं निर्माण कार्य के संबंध में एमआईसी ठहराव क्रमांक 79 दिनांक 13/8/2025 पर विचार।

गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लॉथ मार्केट केडी गेट मार्ग जूना सोमवारिया होते हुए बड़ी पुलिया तक चौड़ीकरण कार्य के संबंध में एमआईसी ठहराव क्रमांक 81 दिनांक 13/8/2025 पर विचार।

यह अंतर है साधारण और विशेष सम्मेलन में

साधारण सम्मेलन: 7 दिन पहले इसकी सूचना जारी होती है। साधारण सम्मेलन में सभी पार्षद अपने प्रस्ताव चर्चा के लिए दे सकते हैं। एक घंटे का समय पार्षदों को अपने मुद्दों व प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मिलता है। हर दो माह में साधारण सम्मेलन का नियम है।

विशेष सम्मेलन: यह किसी विशेष कार्य या प्रस्ताव के लिए निगम सभापति तीन दिन की सूचना देकर बुला सकते हैं। इनमें केवल उन्हीं प्रस्तावों पर चर्चा होती है जो विशेष सम्मेलन के एजेंडे में पहले से तय किए गए हैं। निगम सभापति अपने विवेक से कभी भी बुला सकते हैं।

Related Articles