गणेशोत्सव के पंडाल व झांकी के लिए लेने होंगे बिजली के अस्थाई कनेक्शन

उज्जैन। गणेशोत्सव की तैयारी में जुटे विभिन्न संगठन व पदाधिकारियों को पंडाल-झांकी में बिजली आपूर्ति के लिए अस्थाई कनेक्शन लेने होंगे। बिजली कंपनी ने कनेक्शन देने की ऑनलाइन व्यवस्था की है। यह कि बिजली कंपनी के पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रपत्र में सही, संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। लाइसेंस विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट आवेदन में संलग्न करना होगी और वायरिंग भी ठेकेदार से ही करवानी होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की अग्रिम राशि जमा कर बिजली कंपनी से अस्थाई कनेक्शन की रसीद प्राप्त कर उसकी लेमिनेटेड प्रति पांडाल-झांकी के सामने लगाई जाएं। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर भी कॉल किया जा सकता है। अस्थाई कनेक्शन नहीं लेने वाले नियमानुसार कार्रवाई के दायरे
में आएंगे।