सहायक सचिव गिरफ्तार, रुपए जब्त करने के लिए पेंट उतरवाई

उज्जैन। लोकायुक्त उज्जैन ने ग्राम पंचायत ने आगर मालवा की सुसनेर तहसील की कंवराखेड़ी ग्राम पंचायत के सहायक सचिव को 11 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। राशि जब्त करने के लिए उसकी पेंट भी उतरवाई। उसने यह राशि आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने के एवज में मांगी थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसपी लोकायुक्त आनंद कुमार यादव ने बताया कंवराखेड़ी के रहने वाले राजेश दांगी को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ था। इसकी पहली किश्त 25 हजार रुपए उन्हें प्राप्त हो गई थी। दूसरी किश्त बकाया थी। इसके लिए उन्होंने सहायक सचिव भगवानसिंह सौंधिया से संपर्क किया था। उसने किश्त जारी करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की थी। एडवांस में उसने 4 हजार रुपए मांगे थे। १९ अगस्त को दांगी ने लोकायुक्त को शिकायत की थी।
इसके बाद टीम शिकायत का सत्यापन करने पहुंची थी। सौंधिया ने शेष 11 हजार रुपए लेकर दांगी को शनि मंदिर उज्जैन में बुलाया था। शनिवार को जैसे ही दांगी ने रिश्वत की रकम सौंधिया को दी। लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। तब तक वह घूस की रकम पेंट में रख चुका था। ऐसे में सहायक सचिव की पेंट उतरवाकर राशि जब्त की गई। लोकायुक्त की कार्रवाई में डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत ने हिस्सा लिया।