Advertisement

पोहा फैक्ट्री में मशीन के बीच फंसी महिला, बाल उखड़े, फिर मौत

ताला लगाकर नदारद हो गया फैक्ट्री मालिक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित पोहा फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां काम कर रही महिला कपड़े उलझने से मशीन के बीच फंस गई जिससे उसके बाल उखड़ गए। उसे तत्काल चरक अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया मृतका का नाम रुखसाना बी पति चांद शाह (४०) निवासी विराटनगर है। वह ढांचा भवन उद्योगपुरी स्थित डायमंड एग्रो पोहा फैक्ट्री में काम करती थी। वह मंगलवार दोपहर काम कर रही थी तभी कपड़े उलझने से वह मशीन में फंस गई। घटना के समय उसके आसपास कोई नहीं था, चीख सुनकर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मशीन बंद की लेकिन तब तक रुखसाना बी के सिर के बाल पूरी तरह से उखड़ चुके थे और वह लहूलुहान हो चुकी थी। फैक्ट्री कर्मचारियों ने इसकी सूचना मालिक मयंक जैन निवासी तुलसीनगर को दी और रुखसाना बी को तुरंत चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के बाद फैक्ट्री मालिक ताला लगाकर नदारद हो गया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

इनका कहना
घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उस पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
– दिनेश भाट, एएसआई
थाना चिमनगंज

Advertisement

Related Articles