Advertisement

हिस्ट्रीशीटर को पूछताछ के बाद वापस जेल भेजा

आरोपी पर 16 से अधिक मामले दर्ज

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अवैध शराब मामले में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर को नीलगंगा थाना पुलिस कोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए लेकर आई। उसकी पत्नी के पास गांजा मिला था जिसे उसने पति द्वारा लाना बताया था। इसी के संबंध में उससे पूछताछ की गई। मंगलवार को उसे वापस जेल भेज दिया गया।

दरअसल, नीलगंगा थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी में रहने वाले अनुज बंगाली हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब सहित अन्य धाराओं में पहले से डेढ़ दर्ज ज्यादा मामले दर्ज हंै। पिछले दिनों पुलिस ने उसे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। बदमाश की अवैध गतिविधियों से कॉलोनी के रहवासी काफी परेशान थे। इसके लिए उन्होंने 11 अगस्त की रात बैठक रखी थी। बदमाश की पत्नी गौरी को संदेह था कि रहवासियों की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की जिसके बाद उसने कुछ युवकों के साथ मिलकर बैठक में पथराव कर दिया था।

Advertisement

जिससे आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने सिंधी कॉलोनी रोड पर चक्काजाम किया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्होंने चक्काजाम खत्म किया था। इसके बाद पुलिस ने गौरी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। अगले दिन वह गांजे के साथ पकड़ी गई थी। पूछताछ में उसने गांजा पति अनुज बंगाली के द्वारा लाना बताया था। पुलिस ने मादक पदार्थ मामले में पत्नी के साथ अनुज को भी आरोपी बनाया था जिससे पूछताछ के लिए न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट मांगा था। न्यायालय की अनुमति पर सोमवार को अनुज को जेल से थाने लाया गया है। टीआई तरुण कुरील ने बताया कि उससे गांजे के संबंध में पूछताछ की गई। मंगलवार को उसे वापस जेल भेज दिया।

Advertisement

Related Articles