जैन साध्वी के साथ छेड़छाड़, अधेड़ खाराकुआं पुलिस की हिरासत में

जैन समाज में आक्रोश, कल एसपी से करेंगे मुलाकात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पर्युषण पर्व के दौरान सोमवार रात जैन साध्वी के साथ छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। इसमें जैन मंदिर से उपाश्रय जाते समय अधेड़ ने भीड़भाड़ वाली सडक़ पर साध्वी के साथ बदसलूकी की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना से आक्रोशित समाजजनों ने इसकी शिकायत खाराकुआं थाने में की है जिसके बाद पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले को हिरासत में लिया है।
दरअसल, सोमवार रात करीब 9 बजे जैन साध्वी समाजजनों के साथ नमकमंडी क्षेत्र स्थित उपाश्रय जा रही थीं। इस दौरान अधेड़ ने साध्वी के साथ छेड़छाड़ की। घटना से भयभीत साध्वी ने इसकी जानकारी समाजजनों को बताया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया लेकिन वह मानसिक विक्षिप्त जैसी हरकत करने लगा। यह देख उसे जैसे ही उसे छोड़ा वह भाग निकला। इसके बाद आक्रोशित समाजजनों ने खाराकुआं थाने में शिकायत की।
मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें छेड़छाड़ करने वाला बदमाश नजर आया। मंगलवार शाम पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसका नाम मोहम्मद ताज पिता मोहम्मद शफी निवासी कोट मोहल्ला है। टीआई राजकुमार मालवीय ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हिरासत में आए बदमाश पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समाजजन में आक्रोश
मामले में जैन समाज में आक्रोश है। 28 अगस्त को शाम 4 बजे सकल जैन समाज के तत्वावधान में युवा वर्ग पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी प्रदीप शर्मा से मिलेगा और मामले में इस तरह का घृणित कृत्य करने वाले पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग करेगा।