Advertisement

कानीपुरा रोड मामले में एक्शन की तैयारी, राजसात होगी ठेकेदार की राशि

इंजीनियर पर डीई बैठाने की तैयारी, कमिश्नर के पास पहुंची रिपोर्ट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम द्वारा बनाई गई करीब 800 मीटर लंबी कानीपुरा रोड 28 लाख रुपए में बनाने के बाद 28 दिन में ही उखड़ जाने के मामले को नगर निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। इंजीनियर पर डीई (विभागीय जांच) बैठाने के साथ ठेकेदार की राशि राजसात करने की तैयारी की जा रही है। इस सिलसिले में जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है।

रोड निर्माण की जांच रिपोर्ट कमिश्नर मिश्रा के पास पहुंच चुकी है और इस पर अब एक्शन की कवायद की जा रही। सूत्रों के अनुसार निगम कमिश्नर खुद जांच रिपोर्ट देखकर हैरान रह गए कि रोड बनाने से पहले कई तकनीकी खामियां छोड़ दी गईं। रोड बनाने से पहले दोनों तरफ नालियां बनाना थी, लेकिन बिना नाली निर्माण किए ही रोड पर डामर बिछा दिया।

Advertisement

जांच में यह बड़ा तकनीकी फॉल्ट सामने आया है। इस कारण ठेकेदार की राशि राजसात करने की कार्रवाई की जा सकती है। रोड को बारिश बाद दोबारा बनाने का निर्देश भी दिया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार रोड निर्माण के दौरान तैनात इंजीनियर के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश भी दिए जा सकते हैं। उल्लखेनीय है कि रोड का निरीक्षण करने के बाद महापौर मुकेश टटवाल ने यह सवाल उठाया था कि रोड बन रही थी, तब हमारे इंजीनियर क्या कर रहे थे। निगम कमिश्नर मिश्रा के सख्त तेवर के कारण इंजीनियरों में हलचल मची हुई है। रोड बनाने का काम ठेकेदार अमित जिंदल को दिया गया था।

निगम की टीम ने लिए थे सैंपल

Advertisement

निगम कमिश्नर के निर्देश पर जांच कमेटी बनाकर रोड की जांच भी कराई जा चुकी है। उपयंत्री मुकुल मेश्राम की उपस्थिति में जांच कर तीन स्थानों से डामरीकरण के सैंपल लिए गए थे। हालांकि जांच रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन इंजीनियरों की डीई कराने की तैयारी से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है। रोड बनाने के नाम पर बड़ा खेल किया गया था।

जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी: कानीपुरा रोड में घटिया निर्माण की शिकायत के बाद कराई गई जांच रिपोर्ट मिल गई है। इसके आधार पर एक्शन होगा। यह सही है कि रोड बनाने में तकनीकी पहलुओं का ध्यान नहीं रखा गया। रोड बनाने से पहले नाली बनाई जाना जरूरी है। ठेकेदार के विरुद्ध भी उचित कार्रवाई की जाएगी।
अभिलाष मिश्रा, आयुक्त नगर निगम

Related Articles