Advertisement

महाकाल मंदिर के सामने मारपीट अफरा-तफरी से श्रद्धालु भाग निकले

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर होटल संचालक भाइयों और चूड़ी बेचने वाले के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालु भी भाग खड़े हुए। इसका घटना का 25 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महाकाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

घटना मंगलवार की बताई जा रही है। मंदिर के बाहर योगेश उर्फ चिंटू प्रजापत चूड़ी की दुकान लगाता है। पास में ही महाकाल घाटी पर होटल संचालित करने वाले अक्की और उसका भाई राहुल परिहार मंगलवार दोपहर योगेश की दुकान पर पहुंचे और कहासुनी के बाद उस पर पाइप से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से वहां खड़े श्रद्धालु डर भाग निकले जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में योगेश घायल हो गया।

भाई को पीटा इसलिए विवाद
बताया जा रहा है कि अक्की और राहुल परिहार की होटल में योगेश का भाई राकेश प्रजापत काम करता है। मंगलवार सुबह राकेश देरी से होटल पहुंचा था तो अक्की और राहुल ने उसे पीटा था। योगेश उन्हें समझाने और अपने भाई को बचाने गया था। कुछ देर बाद वह अपनी दुकान पर लौट आया था। इसी से नाराज अक्की और राहुल ने योगेश की दुकान पर पहुंचकर हमला कर दिया था।

Advertisement

प्रकरण दर्ज कर लिया है…
मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।
– गगन बादल, टीआई, थाना महाकाल

Advertisement

Related Articles