हिमाचल के चंबा में लैंडस्लाइड में 11 लोगों की मौत, 9 लापता

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में भारी बारिश के बीच मणिमहेश यात्रा पर निकले 11 श्रद्धालुओं की लैंडस्लाइड में मौत हो गई है. मृतकों में 3 पंजाब, 1 उत्तर प्रदेश और 5 चंबा के रहने वाले हैं. दो लोगों की अभी पहचान नहीं हुई है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अधिकारियों के अनुसार, लोगों की मौतें पहाड़ से पत्थर गिरने और ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है. भरमौर में करीब 3 हजार मणिमहेश श्रद्धालु फंसे हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पिछले सप्ताह लैंडस्लाइड में 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी. 9 लापता हो गए थे.
दूसरी तरफ, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल जिले में गुरुवार रात बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई. तीन लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि लैंडस्लाइड के कारण लगभग 30-40 परिवार मलबे के ढेर में दब गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.
एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीमें प्रभावित जिलों के लिए रवाना हो गई हैं. बागेश्वर जिले के पौसारी में रात भर बारिश से दो लोगों की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग के जखोली में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई. 4 नेपाली और 4 स्थानीय सहित 8 मजदूर मलबे में दबे हैं.
रुद्रप्रयाग में मलबे में फंसे 70 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है. अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर है. रिहायशी इलाकों में भी पानी घुस गया है. चमोली में भी कई परिवारों के मलबे में फंसे होने की आशंका हैं.