Advertisement

लूट के मामले में फरार नाबालिग सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार

नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेजा, शेष दर्शन को जेल

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वारदात करने के बाद सांवरिया सेठ के करने गए थे

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। तराना थाना क्षेत्र के दुबली फंटा पर 11 अगस्त की रात ढाबे पर खाना खाने गए शख्स के साथ हुई लूट की वारदात में फरार २ आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक नाबालिग है। इनके चार साथी दो दिन पहले ही गिरफ्त में आए थे जिनसे रिमांड पर पूछताछ की जा रही थी। शुक्रवार को नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों को जेल भेजा गया।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी महेश उर्फ लक्की पिता मोहनलाल मकौडिय़ा निवासी जवाहर मार्ग, तराना अपने दोस्त मंजीत सलूजा के साथ कार से ११ अगस्त को दुबली फंटा के पास बड़ी पुलिया स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। इसी दौरान ६ बदमाशों ने कार को रोका गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी महेश से ३० हजार रुपए नकद, पर्स, मोबाइल और गाड़ी की चाबी छीनकर भाग निकले थे।

वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार को ट्रेस कर आरोपी विशाल पिता कमल किशोर घावरी (24) निवासी मेरगढ़, दीपक उर्फ छोटू पिता दुलाराम नायक (23), राहुल पिता गोविंद मोंगिया (22) और गोपाल पिता हरिनारायण मोंगिया (30) तीनों निवासी ग्राम चिरडी, थाना माकड़ौन को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में चारों ने आरोपी विशाल घावरी के ममेरे भाई रोहित पिता सुरेश खरे निवासी बिरमखेड़ी और उसके इंदौर के नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया था। इसके बाद पुलिस ने चारों को बुधवार को दो दिन के रिमांड पर लिया था।

Advertisement

इसी बीच आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने फरार नाबालिग सहित दोनों आरोपियों को भी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने उनसे 5 हजार रुपए, कार की चाबी, पर्स और उसमें रखे दस्तावेज के साथ मारपीट में प्रयुक्त लोहे की टामी बरामद की है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वारदात करने के बाद सांवारिया सेठ दर्शन करने चले गए थे जहां लूटी गई अधिकांश रकम खर्च कर दी। वहीं फरियादी का मोबाइल रास्ते में झाडिय़ों में फेंक दिया था। शुक्रवार को नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह भेज गया, जबकि रिमांड अवधि पूरी होने पर अन्य सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

Related Articles