चरक अस्पताल के सामने ई-रिक्शा को लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, पांच घायल

घायलों में पति-पत्नी, दो बच्चे और ई-रिक्शा चालक शामिल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चरक अस्पताल के सामने ई-रिक्शा को लोडिंग ऑटो ने शनिवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार पति-पत्नी, उनके दो बच्चे और ई-रिक्शा चालक घायल हो गया। सभी का चरक अस्पताल में उपचार जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक नागदा में रहने वाले कुंदन पिता इंदरलाल मालवीय का 2 साल का बेटे नवरीत चरक अस्पताल में भर्ती था। शनिवार दोपहर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद कुंदन अपनी पत्नी रेखा और दोनों बेटे शिवांश (5) व नवरीत (2) के साथ ई-रिक्शा से घर जा रहा था। इसी बीच चरक अस्पताल के सामने ही ई-रिक्शा को लोडिंग ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई-रिक्शा चालक कासम पिता रहमत बैग निवासी आगर नाका सहित पांचों घायल हो गए। सभी चरक अस्पताल में भर्ती हैं।