शादी के लिए नहीं माने प्रेमिका के परिजन, युवक ने खुद को चाकू मारा

गले में लगा, फिलहाल हालत ठीक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। एक युवक अपनी प्रेमिका के परिजनों द्वारा शादी के लिए इंकार करने से इस कदर नाराज हो गया कि उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। फिलहाल वह चरक अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत में सुधार है।
घायल का नाम अभिषेक पिता कैलाश मालवीय (22) निवासी बजरंग कॉलोनी, मक्सी रोड है। उसने बताया कि केसर बाग में रहने वाली युवती के साथ उसका 6 साल से प्रेम है। हम एक-दूसरे को चाहते हैं, बालिग हैं और शादी करना चाहता हैं लेकिन प्रेमिका के परिजन इसके लिए तैयार नहीं है। इसी के चलते बुधवार दोपहर 12 बजे गुस्से में मैंने खुद को गले पर चाकू मार लिया। उसे परिजनों ने चरक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत ठीक है। अभिषेक ने बताया वह मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है।
नाली खोदने से मना किया तो चाकू मारा
उज्जैन। तराना थाना क्षेत्र के ग्राम यशवंतगढ़ में नाली की बात को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया जिसमें तीन लोगों ने मिलकर 70 वर्षीय बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। घटना बुधवार रात 9 बजे की है। चरक अस्पताल में भर्ती घायल का नाम मांगीलाल पिता लालजीराम (70) है।
उसके पुत्र भगवान सिंह ने बताया कि पड़ोसी बलराम पिता नारायण गुर्जर, रायसिंह गुर्जर और उमराव बाई पति शांतिलाल गुर्जर हमारे घर के सामने नाली खोद रहे थे, उन्हें ऐसा करने से मना किया तो तीनों ने मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया जो मेरे पिता मांगीलाल के पैर में लगा जिससे काफी खून बह गया। उन्हें देर रात 2.30 बजे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।









