5 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार फिर जेल भेजा

अपहरण एवं दुष्कर्म के केस पुलिस को सफलता
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में नागझिरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ५ हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह गुजरात में छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 16 जून 2024 को फरियादी ने नागझिरी में रिपोर्ट की थी कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच पुलिस को पता चला कि बिहार का रहने वाले 28वर्षीय मंतोष पिता शंभूनाथ तिवारी उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। उस पर पहले से ही प्रकरण दर्ज हैं जिसके बाद उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। उसे पकडऩे के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई जिसने तकनीकी निगरानी, मुखबिर तंत्र एवं गुप्त सूचनाओं के साथ सायबर सेल की मदद ली और आरोपी की लोकेशन को ट्रेस की जिससे पता चला कि वह गुजरात में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम गुजरात पहुंची और आरोपी मंतोष तिवारी को धरदबोचा।
इनका कहना
आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
– कमल निगवाल,
टीआई, थाना नागझिरी
उज्जैन : बडऩगर पुलिस ने नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 2.770 किलोग्राम गांजा जब्त
बदनावर की ओर से गांजा देने आए थे आरोपी, एक फरार
उज्जैन। बडऩगर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 किलो 770 ग्राम गांजा और बाइक जब्त की है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। 12 सितंबर को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बदनावर-बडऩगर रोड पर बाइक क्रमांक एमपी ११ एमवी ३१८८ से बदनावर की ओर से आ रहे हैं जिनके पास काले झोले में गांजा है।
टीआई अशोक पाटीदार के निर्देशन में एसआई हेमंत कुमार कटारे, एएसआई राजेंद्र सिंह हाड़ा और टीम ने मुखबिर द्वारा बताए बदनावर-बडऩगर रोड पर नए ब्रिज के पास घेराबंदी की तभी बाइक पर बताए गए हुलिए के दो व्यक्ति आते दिखे। इसके बाद इन्हें पकडक़र पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम जगदीश पिता गल्ला ओसारी निवासी ग्राम अंजनाखेड़ी थाना बदनावर, जिला धार और प्रदीप पिता गोबाजी देवदा (22) निवासी ग्राम हनुमंतिया, बदनावर बताया। इनके बीच में रखे झोले की तलाशी लेने पर उसमें 2 किलो ७७० ग्राम गांजा मिला। इसके बाद गाजा सहित बाइक और मोबाइल जब्त किया गया जिसकी कुल कीमत 1.51 लाख रुपए है। आरोपियों ने बदनावर के प्रकाश खराड़ी से गांजा खरीदना बताया है। इसके बाद उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि एक आरोपी प्रकाश निवासी हनुमंतिया फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।