Advertisement

फर्जी एडवाजयरी कंपनियों ने फिर शुरू किया नेटवर्क

जनवरी में हुई थी बड़ी कार्रवाई, अब बैंगलुरु के युवक से 67 हजार रुपए ठगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में शेयर मार्केट में एडवायजरी के नाम पर ठगी की घटनाएं फिर सामने आने लगी है। जनवरी में बड़ी कार्रवाई के बाद अब एक और मामला सामने आया है जिसमें बैंगलुरु के युवक को एडवाजयरी का झांसा देकर ६७ हजार रुंपए ठगने का मामला सामने आया है।

नानाखेड़ा पुलिस को बैंगलुरु के संतोषकुमार पिता रामसेवक ठाकुर ने शिकायत की है कि शिकायत पर दो तालाब स्थित ऐमिनेन्ट शेयर बाजार के कमलेश उर्फ हर्ष और कृष्णा के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस के साथ 66-डी आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। संतोष कुमार के अनुसार मार्च माह में उसके पास कॉल आया था और शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफे दिलाने की बात कहीं थी। कॉल करने वाले ने खुद को एडवाजरी कंपनी का बताया था। उनकी बातों में आकर उन्होने ऑनलाइन 67 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट कर दिया। इसके बाद मुनाफे के लिए संपर्क किया तो फोन नंबर बंद मिले।

Advertisement

समय गुजरने पर ठगी का आभास होने पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि जिस खाते में ट्रांजेक्शन हुआ था, वो उज्जैन में है। इसी आधार पर वह शिकायत करने उज्जैन आया। आरोपियों ने संतोष से मुम्बई की सनशाइन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से संपर्क किया था। परंतु इनके फोन नंबर की जांच की तो ये दो तालाब के पास एमिनेट शेयर बाजार एडवाइजरी के निकले। पुलिस को यह भी जानकारी लगी है इस एडवाइजरी को कोई युवती संचालित करती है। नानाखेड़ा पुलिस ने फरियादी के पास मौजूद डाक्यूमेंट के आधार पर कमलेश उर्फ हर्ष और कृष्णा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।

जनवरी में हो चुकी है बड़ी कार्रवाई 130 युवक-युवतियां पकड़े थे पुलिस ने

Advertisement

8 जनवरी को उज्जैन पुलिस ने शहर में चार एडवाइजरी सेंटर्स पर छापे मारे थे। इन पर लोगों को ठगने के आरोप थे। डीमेट अकाउंट खुलवाकर ये रुपए इन्वेस्ट करवाते और बाद में घाटा दिखाकर रुपए हड़प लेते थे। माधव नगर और नील गंगा थाना क्षेत्र में दो-दो स्थानों पर चल रहे फर्जी एडवाइजरी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की गई थी। जिसमें काम कर रहे 125युवक-युवतियां भी पकड़े गए थे। चारों एडवाइजरी इन्वेस्टमेंट के नाम पर भारी मात्रा में कमीशन लेती थीं। इस काम के लिए यहां काम करने वाले लडक़ों और लड़कियों को 10 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन पर अलग से कमीशन भी मिलता था। एडवाइजरी चलाने वाले मुख्य दो आरोपी, अजय पंवार और शशि मालवीय को गिरफ्तार किया था जबकि चंदन भदौरिया और विनय राठौर फरार हो गए थे।

अभी भी कई एडवाजयरी कंपनी काम कर रही शहर में
ज्यादा मुनाफा का दावा कर शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कराने वाली करीब दो दर्जन से ज्यादा एडवायजरी कंपनियां उज्जैन में काम कर रही हैं। इनमें से अधिकतर फर्जी है और लोगों से इन्वेस्टमेंट कराकर ऑनलाइन ठगी कर रही है। यह पहली बार नहीं है जब शेयर बाजार की फर्जी सलाहकार कंपनियों के जरिए भोले-भाले निवेशकों से ठगी की गई हो। बड़े मुनाफे का सपना दिखाकर ठग निवेशकों को पैसे डालने पर मजबूर करते हैं, फिर पूरा नेटवर्क ही गायब हो जाता है।

Related Articles