पीएम कल बदनावर में, रेंज में अलर्ट

एडीजीपी ने अफसरों की मीटिंग ली और ताकीद की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को धार जिले की बदनावर तहसील में रहेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर एडीजीपी ने रेंज में अलर्ट रहने की ताकीद अफसरों को की है।
सोमवार को एडीजी उमेश जोगा ने उज्जैन रेंज के डीआईजी एवं एसपी के साथ मीटिंग की। इसमें डीआईजी उज्जैन नवनीत भसीन, एसपी उज्जैन प्रदीप शर्मा, एसपी देवास पुनीत गेहलोद , एसपी शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत,एसपी आगरमालवा विनोद कुमार सिंह,एसपी रतलाम अमित कुमार,एसपी मंदसौर विनोद कुमार मीना और एसपी नीमच अंकित जायसवाल शामिल हुए।
त्योहारों की व्यवस्था के निर्देश भी
एडीजीपी ने नवरात्रि-दशहरा को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मंदिरों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने का कहा है। उज्जैन के हरसिद्धि एवं चामुंडा माता मंदिर, देवास की चामुंडा माता टेकरी, आगर की बगलामुखी माता मंदिर, नीमच के भादवा माता, रतलाम के कालिका माता मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आदेश दिया।
गरबा स्थलों पर विशेष निगाह रखने और त्योहार से पहले प्रबुद्ध वर्ग/ शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
रोड गश्त, रात्रि गश्त, रोड पेट्रोलिंग, बीट व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में 1 जनवरी 2025 से 31 अगस्त 2025 तक की अवधि में घटित अपराधों की समीक्षा भी की गई।
यह आदेश दिए
अपने इलाकों में यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखें। जाम की स्थिति कहीं भी उत्पन्न न हो।
होटल, लॉज, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बसस्टैंड एवं आवाजाही वाले स्थानों की सघन जांच करें। सभी एसपी एक दूसरे से समन्वय बनाए रखें।