कार में सांप ने डसा, युवक सांप सहित अस्पताल पहुंचा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एक युवक को कार मेें सांप ने डसा तो उसने तत्परता दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और सांप सहित जिला अस्पताल चरक भवन आ पहुंचा। इलाज के बाद युवक की स्थिति अब खतरे के बाहर है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है। शास्त्री नगर निवासी सागर पिता अशोक चौधरी (34) किसी काम से देवासगेट गया था। अन्नपूर्णा मंदिर के पास सागर ने कार खड़ी की। काम निपटाकर वो कार में पहुंचा तो डेशबोर्ड पर स्टेयरिंग के सामने बैठे सांप ने सागर को डस लिया। सागर ने तत्परता दिखाते हुए सांप को काबू में ले लिया और सांप सहित चरक अस्पताल जा पहुंचा। वहां तुरंत सागर का इलाज किया और सर्प विशेषज्ञों की मदद से सांप को जंगली क्षेत्र में छोड़ा गया। सर्प विशेषज्ञों का मानना है कि सांप जहरीला नहीं था।
Advertisement